हर 12 साल में फटता है धरती का सीना और निकल कर आते हैं बाबा भैरव. ये चमत्कार होता है मध्यप्रदेश के मंदसौर में जहां पाताल से बाबा न केवल प्रकट होते हैं बल्कि हर साल अपना आकार भी बढ़ाते चले जा रहे हैं. इस बात की गवाही देती है बाबा भैरव के मंदिर में विराजती छोटी-बड़ी 6 मूर्तियां. क्या है इसके पीछे की कहानी, चलिए देखते हैं.