गणपति बप्पा का एक रूप ऐसा भी है जो बप्पा के जन्म की कहानी कहता है. गजानन का यह रूप उनके पराक्रम की कहानी भी कहता है, पुणे की पहाड़ियों में रची-बसी है गणपति और मां पार्वती की कहानी. कहते हैं लेण्याद्री में मां पार्वती के मैल से गणपति का जन्म हुआ था.