गुड़, मूंगफली के प्रसाद से नौकरी, ये बात आपको हैरान कर रही होगी, लेकिन गुजरात के नर्मदा में भक्त हर रोज़ ऐसे ही चमत्कार से रूबरू होते हैं. नर्मदा में मौजूद है भगवान दत्तात्रेय का वो मंदिर जहां अगर लगातार 7 हफ्ते तक गुड़, मूंगफली चढ़ा दी जाए तो बेरोजगारी का संकट छंटते देर नहीं लगती.