बाप्पा को लड्डू-दूर्वा कितना पसंद है ये तो आप सब जानते हैं. लेकिन उज्जैन के गणपति गुड़ से प्रसन्न होते हैं. कहते हैं बाप्पा को जिसने यहां नारियल और गुड़ चढ़ाया उनकी हर मुराद पूरी होती है. यहां बाप्पा के दर्शन मात्र से भक्तों को मिलती है असीम शांति.