विघ्नहर्ता गणपति महाराज संकटों को हर कर अपने भक्तों की झोली भर देते हैं. बाप्पा के चमत्कार जितने हैं, उनके रूप भी उतने ही अनोखे हैं. आमतौर पर बाप्पा के चार भुजा रूप के दर्शन ही होते हैं, लेकिन 10 भुजाधारी बाप्पा के दर्शन किए हैं कभी आपने. रत्नागिरी में बाप्पा 10 भुजाधारी रूप में देते हैं भक्तों को दर्शन.