जब भक्तों के भक्त बजरंगबली हनुमान के 11 रूप अपना चमत्कार दिखाएंगे तो भक्तों की 11 मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी. महावीर हनुमान दुखों का नाश करके मुश्किलों से निजात दिलाएंगे और भक्तों की जिंदगी सफल कर देंगे.