महादेव की लीला न्यारी है. वो हर युग में दिखाते हैं भक्तों को चमत्कार. लगाते हैं उनका बेड़ापार. चार ऐसे धाम जहां हर दिन बढ़ रहा है भोलेभंडारी का आकार. यकीन करना मुश्किल है लेकिन इन धामों पर जाकर आस्था के आगे तर्क हारने लगता है. इन धामों पर आने वाले भक्तों और वहां के निवासियों का कहना है कि उन्होंने शिवलिंग को बढ़ते देखा है.