सच कहते हैं शिव का आशीर्वाद जिसे मिल जाए, उसका जीवन हो जाता है सफल. दीव में ही एक ऐसा स्थान जहां समंदर की लहरें दौड़ी चली आती हैं महादेव के चरण पखारने. समंदर और शिव का ये मिलन इतना अदभुत होता है कि देखने वाले पलकें झपकाना तक भूल जाते हैं