धर्म के इस एपिसोड में दर्शन कीजिए महादेव के कुछ अनोखे रूप जिनके दर्शन मात्र से पूरी हो जाती है भक्तों की हर मुराद. चलिए सबसे पहले आपको ले चलते हैं राजस्थान जहां माऊंट आबू में महादेव अंगूठे के रूप में देते हैं भक्तों को दर्शन. एक सर्प के घमंड को तोड़ने के लिए औघड़दानी यहां प्रकट हुए थे और फिर यहीं के होकर रह गए. कहते हैं इनके दर्शन मात्र से कट जाते हैं दुख.