भोले-भंडारी शिव-शंकर अपने भक्तों को हर संकट से उबारते हैं, मुश्किल घड़ी में उन्हें राह दिखाते हैं. तभी तो देवता भी अपने कष्टों के निवारण के लिए भोले-भंडारी की ही शरण में जाते हैं. महादेव के कई चमत्कारी रूप हैं, आप भी दर्शन कीजिए भोले बाब के ऐसे ही कुछ चमत्कारी रूपों के.