आप हैरान होंगे कि जगत के पालनहार विष्णु भगवान सोलह श्रृंगार में भला कैसे हो सकते हैं. सोलह श्रृंगार में तो कोई देवी ही दर्शन दे सकती है. हमें भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ था और अपनी आंखों से सच्चाई का पता लगाने हम पहुंचे गोवा.