बांसवाड़ा की मां त्रिपुर सुंदरी की लक्ष्मी के रूप में उनकी पूजा होती है. उनमें त्रिदेव की शक्तियां समाई हुई हैं और वो विजयश्री का वरदान भी देती हैं. रतलाम से 65 किमी दूर बने त्रिपुर संदरी के भव्य और सुंदर मंदिर में मौजूद मां त्रिपुर सुंदरी की 18 भुजाओं वाली प्रतिमा के दर्शन कर भक्तों का जीवन धन्य हो जाता है.