चिता पर बसा माता का धाम... ये सुनकर आप भी हैरान हो रहे होंगे लेकिन बिहार के दरभंगा जिले में काली रूप में मां श्यामा बड़े ही भव्य रूप में भक्तों को देती हैं दर्शन. मंदिर की सबसे खास बात ये है कि ये मंदिर न केवल चिता पर बना है बल्कि मंदिर के अंदर हर तरह के मागंलिक कार्य भी किए जाते हैं.