ये है महासंयोग माघी पूर्णिमा के पावन दिन को और ज्यादा पुण्य दिलाने वाला बना रहा है. इस महासंयोग पर माघ मास की पूर्णिमा यानि मंगलवार के दिन अगर आपने गंगा में डुबकी लगा ली तो दिन बनते, भाग्य संवरते देर नहीं लगेगी. कैसे करें आप पूर्णिमा पर स्नान ध्यान और दान.