खुशियां आपके द्वार पर दस्तक देने वाली हैं. किस्मत का दरवाजा भी खुलने वाला है. सोमवार को पौ फटते ही सूरज की किरणें जब भक्तों के तन पर पड़ेंगी तो पावन हो उठेगा तन-मन. बादलों को चीर कर निकल आएगी वो रोशनी जिससे दूर हो जाएगा जीवन का अंधेरा.