अगर आप दबे हुए हैं कर्ज के बोझ तले, लोन ने कर दिया है आपका जीना मुहाल, तो ऋणमुक्तेश्वर महादेव आपको दिलाएंगे इससे मुक्ति. कहते हैं शिव का ये रूप इतना चमत्कारी है कि दर्शन मात्र से भक्तों का हर तरह का कर्ज़ खत्म हो जाता है.