जल और पंचामृत से महादेव का अभिषेक तो आपने देखा होगा, लेकिन महादेव के कुछ ऐसे दुलर्भ रूप भी हैं, जो चमत्कारी तो हैं ही इन मंदिरों में महादेव के अभिषेक का अंदाज भी अनोखा है. हमीरपुर में शहद से शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है. कहते हैं अगर कुवांरे भक्त यहां आकर गंगाधर का शहद से अभिषेक कर दें तो महादेव उन्हें देते हैं जल्द विवाह का वरदान.