कुछ कहानियां नजरों के रास्ते सीधे दिल में उतर जाती हैं. ठीक वैसे ही जैसे इन कहानियों के किरदारों के जीवन में संन्यास उतरा था. आज हम आपको मिलवाएंगे महाकुंभ की कुछ ऐसी तपस्विनियों से जिन्होंने रुपये पैसे, ऐशो आराम, और शोहरत सब को ठोकर मार दी और चल पड़ीं संन्यास के कांटों भरे रास्ते पर.