कुंभ के पांच स्नान बेड़ा पार लगाएंगे. इसके लिए विधिवत तरीके से स्नान करना जरूरी है. स्नान की मुख्य तिथियां 27 जनवरी, 6 फरवरी, 10 फरवरी, 15 फरवरी, 17 फरवरी, 25 फरवरी, 10 मार्च है. इस दिन स्नान करने से ईश्वर लाभ देते हैं.