मंगलवार का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन बन रहा है ऐसा महासंयोग जो बना था आज से ठीक 572 साल पहले. इसी दिन चैत्र पूर्णिमा के साथ साथ महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान है और उससे भी बढ़कर हनुमान जय़ंती है. सबकुछ मिलकर बन गया है मंगलवार का दिन बेहद खास.