गुरुवार को भोले भंडारी की आराधना के सबसे पावन पर्व महाशिवरात्रि है. दुनियाभर में करोड़ों भक्त महादेव और मां पार्वती के साथ उनके मिलन का पर्व मनाएंगे. महाशिवरात्रि के पावन पर्व को मनाने के लिए आपने भी पूरी तैयारी की होगी. लेकिन ये महाशिवरात्रि आपके लिए विशेष होने वाली है.