कहा जाता है कि शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि ही सबसे बड़ा पर्व है. उनके लिए आज ही दीवाली, आज ही होली और आज ही कुंभ है. देशभर में भगवान शंकर के भक्त अपने भोले भंडारी की आस्था में लीन हैं. और तो और महाशिवरात्रि से एक दिन पहले ही पूजा अर्चना का दौर शुरु हो चुका था. श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिरों में पहुंचकर अपने इष्ट का आशीर्वाद ले रहा है.