दर्शन करें शक्ति के 3 ऐसे धाम के जिनके दर पर जाकर भक्तों को मिलती है असीम शांति और उनके तमाम दुख, तकलीफों का हो जाता है नाश. तो चलिए सबसे पहले चलते हैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मौजूद मां तारा के धाम. 10 महाविद्याओं में से एक मां तारा का जिनके दर से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटता.