सुहाग की सलामती का पर्व, चांद से सुख समृद्धि मांगने का दिन होता है करवाचौथ. पूरे श्रृंगार में सुहागिनें मां पार्वती और शिव के साथ चांद की पूजा कर मांगती हैं खुशियों का वरदान.  करवाचौथ के व्रत की आपने भी तैयारियां कर ली होंगी.