सोमवार को मकर संक्रांति के त्योहार के साथ ही प्रयागराज इलाहाबाद में महाकुंभ शुरू हो गया. इलाहाबाद के संगम तट पर अगले 54 दिनों तक महाकुंभ की धूम होगी और मकर संक्रांति सहित कुल 6 दिन खास स्नान के लिए तय किए गए हैं.