सैकड़ों, हज़ारों साल नहीं ये शिवलिंग है करोड़ों साल पुराना. कहते हैं जब सृष्टि का निर्माण हुआ तभी से ये शिवलिंग लाखामंडल में स्थापित है. देहरादून से 125 किलोमीटर दूर यमुना के किनारे स्थित लाखामंडल का ये शिवलिंग यहां आने वालों के सब पाप हर लेता है.