नवरात्र का त्योहार, देवी की अराधना का पर्व. चाहे वो देवी का कोई भी रूप हो देवी की महिमा अपरंपार है. देवी के कई रूप हैं, उन्हीं में से एक जहां भक्त देवी के सामने आँखें झुकाकर नहीं आंखों में आंखें डालकर मांगते हैं मन्नत, और देवी भी खुशी खुशी कर देती हैं उनकी हर मुराद पूरी.