कामाख्या मंदिर को कामनाओं का मंदिर भी कहा जाता है. यहां मां की महिमा कुछ ऐसी है कि जब भक्त हर तरफ से निराश हो जाता है तो वो मां का दरवाज़ा खटखटाता है और मां किसी को खाली हाथ नहीं भेजतीं.