मुक्तेश्वर आने पर भक्त भोलेनाथ और माता पार्वती के दर्शन तो करते ही हैं, साथ ही चौली की जाली के दर्शन करना नहीं भूलते है. मुक्तेश्वर के पहाड़ पर एक चमत्कारी सुराख है जो निःसंतान महिलाओं की सूनी गोद भरता है.