महाकाल की नगरी उज्जैन को मंदिरों का शहर कहा जाता है. इस शहर की गली में एक मंदिर है. लेकिन नागचंद्रेश्वर मंदिर की आभा बेहद निराली है. इस मंदिर की सबसे खास बात ये है कि मंदिर के कपाट सिर्फ नाग पंचमी के दिन ही खुलते हैं.
nagchandreshwar temple in ujjain where gate opens only in naag panchmi