क्या होने वाला है कलियुग का अंत. धरती पर आने वाला है महाप्रलय, क्या एक बार फिर खत्म हो जाएगी पूरी सृष्टि. ये किसी की भविष्यवाणी नहीं है ना ही कोई अफवाह. उत्तरांचल के जोशीमठ में भगवान नरसिंह की मूर्ति लेकर आ रही है युग के बदलने की आहट. बड़ी ही खामोशी से मूर्ति चेतावनी दे रही है कि अब वो दिन दूर नहीं जब कलियुग का अंत हो जाएगा.