शुक्रवार से शुरु हो रहा है मां दुर्गा की आराधना का पावन पर्व नवरात्र. देवी के नौ रुप की पूजा का ये पर्व इस बार बेहद खास है. इस बार नवरात्र आठ दिनों की है यानी अष्टमी के दिन ही रामनवमी भी मनाई जाएगी.