लहरों से होकर गुजरता है हनुमान के ह्रदय का रास्ता. पानी के बीचों बीच बसा है बजरंगबली का वो धाम, जहां तक पहुंचने की राह नहीं आसान. दूर दूर तक दिखता है तो सिर्फ पानी, और इसी पानी के है वो द्वीप जहां विराजते हैं संकटमोचन.