प्रयाग का पवित्र संगम. यहां मिलती हैं तीन नदियां. गंगा, यमुना और सरस्वती और इनके आंचल में तैरती हैं आस्था की कश्तियां. इसी पावन त्रिवेणी के करीब बसते हैं प्रयाग के कोतवाल पवनपुत्र हनुमान.