पितृपक्ष के दौरान हर जातक की इच्छा होती है कि उनके पितरों को मोक्ष मिले और इस पुण्य से जातक के जीवन में सुख समृद्धि आए और उसे भी मोक्ष मिले. और अगर आपके मन में भी ऐसी कोई इच्छा है तो चलिए हमारे साथ वाराणसी जहां पिशाचमोचन हनुमान के दर्शन पूजन से भक्तों के लिए खुल जाते हैं मोक्ष के द्वार.