एक मंत्र के जाप से पाई जा सकती है अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति, साथ ही मंत्र का जाप दिला सकता है साक्षात महादेव का आशीर्वाद. ये मंत्र है महामृत्युजंय मंत्र. इसी रूप में वाराणसी में दर्शन देते है महामृत्युजंय महादेव. मान्यता है कि भोले के इस रूप के आगे यमराज भी हार मान जाते हैं.