शुरू हो गया है शिव पूजा का सबसे पावन महीना सावन और इसी के साथ शिव के इस प्रिय महीने में शिवालयों में लगने लगा है भक्तों का तांता. सावन के पहले सोमवार पर ही बेहद शुभ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है जो भक्तों को पूजा का कई गुना अधिक फल दिलाने में मददगार साबित होगी.
lord Shiva prayer in month of Sawan