सादगी और पवित्रता का सबसे बड़ा पर्व यानि छठ इस बार बेहद खास तरीके से मनाया जाएगा क्योंकि इस बार छठ पर बन रहा है अद्भुत संयोग. सालों बाद छठ पर बन रहा है महासंयोग. इस दिव्य महायोग में सूर्य उपासना के परिणाम भी कई गुना शुभ और कल्याणकारी होने वाले है. छठ दुनिया का इकलौता ऐसा पर्व है, जिसमें भक्त और भगवान के बीच कोई और नहीं होता, कोई पुरोहित भी नहीं, इसीलिए तो इसे लोक आस्था का पर्व भी कहते हैं. तो आइए जानते हैं कि सूर्य उपासना का ये महापर्व इस बार क्यों बन गया है इतना खास.