पुणे के दगड़ुसेठ गणपति मंदिर की भव्य, विशाल और सुंदर यही पहचान है. इनके दरबार में कदम रखने के साथ ही विघ्नहर्ता भक्तों के हर दुख उनकी हर चिताओं को हर लेते हैं. सोने-चांदी के बीच जगमग करते बाप्पा के इस रूप के दर्शनों का सौभाग्य जिसे मिल जाए वो अपने आप को धन्य समझता है.