कलयुग के देवता शनि देव कहीं नारी रूप में विराजमान हैं तो कहीं पंचमुखी रूप में करते हैं भक्तों का कल्याण. शनि देव के नारी रूप तक पहुंचना जितना कठिन है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है दर्शन के बाद अपनी आंखों पर यकीन करना. शनि महाराज के ये अति दुर्लभ रूप और संवार देंगे आपके सात जन्म.