कृष्ण की बाल लीलाओं की गवाह और कर्मस्थली वृंदावन, जहां मौजूद है रास बिहारी अष्ट सखि मंदिर. 300 साल पुराना यह मंदिर समर्पित है राधा-कृष्ण और उनकी आठ सखियों को. कृष्ण की रासलीला की कहानी सुनाते इस मंदिर में राधाकृष्ण के साथ विराजमान उनकी आठ सखियां गवाह है श्याम के प्रेम की. इस धाम के दर्शन से मिलता है चारधाम की पूजा का पुण्य.