scorecardresearch
 
Advertisement

धर्मः गुरु प्रदोष में करें साई पूजा, मौका न मिलेगा दूजा

धर्मः गुरु प्रदोष में करें साई पूजा, मौका न मिलेगा दूजा

साई बाबा भक्तों के दुःख दूर करते हैं. वे न ही हिंदू हैं और न ही मुस्लिम. शिर्डी के साई बाबा भक्तों को कई चमत्कार दिखा चुके हैं, कई बार दर्शन दे चुके हैं. माना जाता है कि जो भी शिर्डी में जाकर बाबा की समाधि पर माथा टेकता है तो उसकी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. साईं बाबा के चमत्कार की एक प्राचीन कहानी प्रचलित है. बाबा ने अपने जीवन में भक्तों को कई चमत्कार दिखाए और आज भी भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं. उन्होंने ऐसा ही बहुत वर्ष पहले भी किया था. देखें कार्यक्रम.

Sai Baba dispels all problems that comes to his followers. He was neither a Hindu nor a Muslim. Sai Baba of Shirdi, who is revered as God, has shown several miracles to devotees and appeared in front of them many a times. It is believed that problems of devotees get dispelled, whoever visits his samadhi in Shirdi. There are old stories related to miracle of Sai Baba that are prevalent even today, when Sai took away miseries of people miraculously.

Advertisement
Advertisement