साईं बाबा में भक्तों की अटूट श्रद्धा ही उनके भक्तों को दूर-दूर से उनके दरबार में खींच लाती है फिर चाहे वो शिरडी का साईं धाम हो या फिर झारखंड के दुमका जिले में घने जंगलों के बीच बना साईं मंदिर. इस साईं मंदिर में शिरडी के साईं बाबा की तर्ज पर बाबा की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गयी. इस शुभ मौके कुछ राजनैतिक हस्तियां भी इसका हिस्सा बनी और शिरडी के पूर्व मुख्य पुजारी के हाथों विधिवत पूजा अर्चना के साथ मंदिर में पूजा की शुरूआत हुई.