अपनी झोली खाली रखिएगा आप, अपना आंचल फैला कर रखिएगा, अपनी हर इच्छा को पूरी करने के लिए तैयार रहिएगा आप, क्योंकि साक्षात गणपति आने वाले हैं आपके द्वार. कल गणेश चतुर्थी है और कल ही पूरे डेढ़ सौ साल बाद ग्रह बना रहे हैं बेहद शुभ मालव्य पंचमहापुरुष योग. तो इस योग में कैसे करें बप्पा की पूजा ये जानेंगे हम ज्योतिषाचार्य सुरेश कौशल जी से, पहले देखते हैं इसका महत्व.