सावन के महीने में महादेव के दर्शनों की चाह हर भक्त के मन में होती है, लेकिन अगर आपको महादेव के साथ-साथ ब्रह्मा और विष्णु के भी दर्शन हो जाएं, तो सोने पर सुहागे वाली बात हो जाए. मेहकर के शारंगधर बालाजी के दरबार में जहां बालाजी का दिव्य रूप भक्तों को अभिभूत करता है तो वहीं विष्णु संग ब्रह्मा और महेश के दर्शन कर जीवन धन्य हो जाता है.