साईं बाबा और तिरुपति बालाजी को अगर दौलत का देवता कहा जाए तो गलत नहीं होगा. कहते हैं दौलत के इन देवताओं के दर पर जो जाता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. गुरुवार को साईं का दिन कहा जाता है, और गुरुवार से ही शुरु हुआ है, साईं बाबा का रामनवमी उत्सव.