scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: वसंत पंचमी पर शाही स्नान से मिलेगा ज्ञान का वरदान

धर्म: वसंत पंचमी पर शाही स्नान से मिलेगा ज्ञान का वरदान

ऋतुराज वसंत के आगमन के साथ भगवती सरस्वती की कृपा पाने का शुभ दिन है वसंत पंचमी. इस दिन कुंभ नगरी प्रयाग में स्नान का है विशेष महत्व. सुबह से ही संगम में भक्त स्नान कर मोक्ष प्राप्त कर रहे हैं. तो चलिए ले चलते हैं आपको कुंभ की नगरी प्रयागराज. जहां तीसरा शाही स्नान चल रहा है. और सुबह से ही श्रद्धालु पावन गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

With the arrival of Rituraj Vasant, Vasant Panchami is a auspicious day for receiving the grace of Goddess Saraswati. The special significance of Shahi Snan in Kumbh city Prayagraj on this day. It is believed that Goddess Sarawati blesses the devotees with happiness and prosperity on this day.So let's take you to the city of Kumbh, Prayagraj. Where the third Shahi Snan is going on.

Advertisement
Advertisement