आज है शनैश्चरी अमावस्या. यानि वो दिन जब ग्रहों की दशा दिशा ही नहीं बदलती बल्कि शनि की दृष्टि भी हो जाती है बेहद क्रूर. इसकी वजह से आम आदमी की ज़िंदगी में मच जाती है भयानक उथलपुथल. ज्योतिष के मुताबिक इस बार मंगल और शनि की स्थिति नहीं है कुछ ठीक.