सिंदूरी शनि महाराज अपने भक्तों को 16 श्रृंगार में साक्षात दर्शन देते हैं. सुनने में ये बात हैरान करती है क्योंकि आमतौर पर हम मंदिरों में शनि देव की काले पत्थर की प्रतिमा या शिला के दर्शन करते हैं, वो भी बिना किसी श्रृंगार के. लेकिन इंदौर के जूनी शनि मंदिर में पूरे साजो श्रृंगार में शनिदेव विराजमान हैं.