शनिवार का दिन बड़ा ही खास होता है क्योंकि इस दिन शनि देव की भी पूजा होती है और महाबली हनुमान की आराधना भी की जाती है. ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि शनि की पीढ़ा से मुक्ति पाने के लिए आज का दिन परमफलदायी है, जिसमें बजरंगबली की उपासना की जाती है. आज हम आपको शनि और हनुमान जी के संबंध के बारे में बताएंगे और जानेंगे बजरंगबली को प्रसन्न करने के वो उपाय जिससे शनि पीढ़ा दूर हो जाएगी.
Saturday is very special day because on this day we worship Shani Dev and Mahabali Hanuman. Lord Shani is also powerful and the auspicious one. It is said that on Saturday we worship Bajarangbali can get rid all kinds of sufferings of Shani. Today we will tell you about Shani Dev and Bajargabali and how to worship them as well?